लाइव न्यूज़ :

सरकार के कदमों से अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में दिख रहा सुधार: टाटा स्टील सीईओ

By भाषा | Updated: November 17, 2019 00:56 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किए हैं। कार्पोरेट कर में भारी कमी की गई है। बड़े बैंक बनाने के लिये कई बैंकों का विलय और एनबीएफसी क्षेत्र को राहत पहुंचाने के कदम उठाये गये हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का असर कुछ क्षेत्रों में दिखने लगा है। नरेन्द्रन ने कहा कि ऑटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती है, पर अन्य क्षेत्र में सुधार दिख रहा है।

अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेतों के बीच टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का असर कुछ क्षेत्रों में दिखने लगा है।

हालांकि नरेन्द्रन ने कहा कि ऑटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती है, पर अन्य क्षेत्र में सुधार दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि वाहन क्षेत्र की बिक्री में पिछले कई महीनों के दौरान लगातार गिरावट के बाद अक्टूबर में मामूली राहत दिखी। टाटा स्टील की ओर से यहां आयोजित जनजातीय संवाद कार्यक्रम के इतर 'भाषा' की ओर से अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बाबत पूछे गए सवाल पर नरेन्द्रन ने कहा, '' अर्थव्यवस्था ठीक है। ये सुधर रही है। सरकार कदम उठा रही है।" हालांकि उन्होंने कहा, " ऑटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में हम सुधार देख रहे हैं।"

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किए हैं। कार्पोरेट कर में भारी कमी की गई है। बड़े बैंक बनाने के लिये कई बैंकों का विलय और एनबीएफसी क्षेत्र को राहत पहुंचाने के कदम उठाये गये हैं। इसके अलावा रीयल एस्टेट क्षेत्र में अटकी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ के कोष की घोषणा की गई है।

इससे पहले मीडिया से मुखातिब नरेन्द्रन ने कहा कि हर साल संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस साल 180 से ज़्यादा आदिवासी समुदायो के प्रतिनिधियों ने संवाद सम्मेलन में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का ये मंच आदिवासी समुदाय को अपनी बात रखने का एक मंच देता है। नरेन्द्रन ने उम्मीद जताई कि ये सम्मेलन आदिवासियों की समस्याओ को हल करने के लिए काम करने में मदद करेगा। भाषा नोमान नीरज महाबीर महाबीर

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?