सरकार की एक्सिस बैंक में 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली
By भाषा | Updated: May 19, 2021 23:32 IST2021-05-19T23:32:39+5:302021-05-19T23:32:39+5:30

सरकार की एक्सिस बैंक में 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली
नयी दिल्ली 19 मई केंद्र सरकार की एक्सिस बैंक में अपनी 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश को बुधवार अच्छी प्रतिक्रिया मिली। शेयर बिक्री पेशकश के पहले दिन चार गुना अभिदान मिला। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहीन कांत पांडे ने यह जानकारी दी।
केंद्र सरकार ने स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी एसयूयूटीआई के जरिये एक्सिस बैंक में अपने 5.80 करोड़ शेयर या 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। इसकी न्यूनतम कीमत 680 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। इसके तहत बुनियादी रूप से निर्गम की संख्या 3.60 करोड़ रखी गयी है जबकि अधिक बोली आने पर 2.20 करोड़ से अधिक शेयर और बेचने का विकल्प रखा गया है।
पांडे ने कहा, ‘‘ एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई के शेयर बिक्री पेशकश को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली। एसयूयूटीआई ने अधिक बोली आने पर अतिरिक्त शेयर बेचने के विकल्प के उपयोग का निर्णय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए यह विकल्प बृहस्पतिवार को खुलेगा।’’
एक्सिस बैंक में अपनी 1.95 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से केंद्र सरकार को करीब 4,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार एसयूयूटीआई की एक्सिस बैंक में 3.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।