सरकार इस साल 20,000 करोड़ रुपये कम उधार देगी, आरबीआई ने ऋण नीलामी रद्द की
By भाषा | Updated: March 22, 2021 23:15 IST2021-03-22T23:15:22+5:302021-03-22T23:15:22+5:30

सरकार इस साल 20,000 करोड़ रुपये कम उधार देगी, आरबीआई ने ऋण नीलामी रद्द की
मुंबई, 22 मार्च भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि सरकार ने नकद खाते की स्थिति की समीक्षा के बाद 26 मार्च को निर्धारित अपने 20,000 करोड़ रुपये के उधारी कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है।
इसका अर्थ है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये कम उधार लेगी। सरकार का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 12.8 लाख करोड़ रुपये उधार लेने का है।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘नकद खाते की स्थिति की समीक्षा के बाद भारत सरकार ने निर्धारित नीलामी को रद्द करने का फैसला किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।