सरकार 75 गांवों में पोषण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम शुरू करेगी
By भाषा | Updated: November 10, 2021 21:47 IST2021-11-10T21:47:44+5:302021-11-10T21:47:44+5:30

सरकार 75 गांवों में पोषण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम शुरू करेगी
नयी दिल्ली, 10 नवंबर केंद्र सरकार कुपोषण के खिलाफ अपने अभियान के तहत 75 गांवों में पोषण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करेगी।
इस संबंध में जारी एक आधिकरिक बयान के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में सरकार पोषण अभियान को मजबूत करने के लिए 'पोषण स्मार्ट गांव' पर कार्यक्रम शुरू करेगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य पूरे भारत के 75 गांवों तक पहुंच बनाना है।
इन गांवों को कृषि गतिविधियों में शामिल महिलाओं पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (एआईसीआरपी-डब्ल्यूआईए) के नेटवर्क के माध्यम से जुड़ा जाएगा, जो 12 राज्यों के 13 केंद्रों पर चल रहा है
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी शिक्षाविदों, कृषि वैज्ञानिकों और सभी संस्थानों से 75 गांवों को गोद लेने और बदलने के आह्वान के अनुरूप शुरू की गई है।
इस पहल के तहत एआईसीआरपी केंद्रों और आईसीएआर-सीआईडब्ल्यूए द्वारा कुल 75 गांवों को गोद लिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।