सरकार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने के लिए पंचवर्षीय रणनीतिक योजना लाएगी

By भाषा | Updated: October 19, 2021 20:00 IST2021-10-19T20:00:44+5:302021-10-19T20:00:44+5:30

Government to bring five year strategic plan to take India forward in technology sector | सरकार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने के लिए पंचवर्षीय रणनीतिक योजना लाएगी

सरकार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने के लिए पंचवर्षीय रणनीतिक योजना लाएगी

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि सरकार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत को एक महत्वपूर्ण देश बनाने के लिए पंचवर्षीय रणनीतिक योजना लाने पर विचार कर रही है।

मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी करेगा। यह भागीदार केवल उनके लिये व्यापार बढ़ाने की मांग तक सीमित नहीं होगी बल्कि क्वांटम कंप्यूटिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर सुरक्षा और सेमीकंडक्टर जैसे भविष्य की प्रौद्योगिकी विकास के लिये होगा।’’

उन्होंने उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के प्रौद्योगिकी पर आयोजित सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ गंभीर लक्ष्य तय किये हैं और वह चाहते हैं कि भारत प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण देश बने।’’

‘‘हम जल्दी ही पंचवर्षीय रणनीतिक दृष्टिकोण योजना पेश करने जा रहे हैं। इसमें इन महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए विकसित की जाने वाली योग्यता और क्षमताओं का विवरण होगा।’’

मंत्री ने कहा कि पिछले छह साल में देश की अर्थव्यवस्था और जन सेवाओं को डिजिटल रूप देने के लिये शानदार प्रयास हुए हैं। इससे देश को कोविड-19 महामारी के दौरान मजबूत बने रहने में मदद मिली।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण देश के रूप में उभरने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने को लेकर हर तरह के परामर्श के लिए तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government to bring five year strategic plan to take India forward in technology sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे