नयी दिल्ली, 16 दिसंबर सरकार ने देश में इलेक्ट्रॉनिक चिप विनिर्माण इकाइयों की स्थापना और विदेशों में अर्धचालक बनाने वाली कंपनियों के अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव मांगे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने इस संबंध में मंगलवार को अभिरुचि पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि सरकार भारत में अर्धचालक विनिर्माण इकाइयों की स्थापना में निवेश को प्रोत्साहित करने की इच्छुक है।
अभिरुचि पत्र (ईओआई) दस्तावेज के मुताबिक, ‘‘मंत्रालय भारत में अर्धचालक उपकरणों के विनिर्माण संयंत्र की स्थापना/ मौजूदा संयंत्रों के विस्तार, या भारत से बाहर अर्धचालक संयंत्रों के अधिग्रहण के लिए इच्छुक कंपनियों/ कंसोर्टियम से अभिरुचि (ईओआई) आमंत्रित करता है।’’
इस संबंध में प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2021 तय की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।