सरकार ने एनएचपीसी के निदेशक-कार्मिक को कार्यकाल पूरा होने से दो महीने पहले सेवामुक्त किया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 16:30 IST2021-12-07T16:30:37+5:302021-12-07T16:30:37+5:30

Government relieves Director-Personnel of NHPC two months before the completion of the term | सरकार ने एनएचपीसी के निदेशक-कार्मिक को कार्यकाल पूरा होने से दो महीने पहले सेवामुक्त किया

सरकार ने एनएचपीसी के निदेशक-कार्मिक को कार्यकाल पूरा होने से दो महीने पहले सेवामुक्त किया

नयी दिल्ली, सात दिसंबर सरकार ने बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) निखिल कुमार जैन को ‘प्रदर्शन के आधार’ पर अपना कार्यकाल पूरा होने से दो महीने पहले ही सेवामुक्त कर दिया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बिजली मंत्रालय ने दो दिसंबर, 2021 को जैन के कार्यकाल को कम करने के अपने फैसले के बारे में एनएचपीसी को सूचित किया था। मंत्रालय के निर्देश के बाद जैन को तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया गया है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘जैन का कार्यकाल फरवरी, 2022 में पूरा होना था। मंत्रालय से कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया। संगठन के विकास में योगदान नहीं देकर वह कंपनी की प्रगति में बाधा बन रहे रहे थे।’’

जैन को इस पद पर सात फरवरी, 2017 को पांच साल के लिए नियुक्त किया गया था। एनएचपीसी में आने से पहले वह 2012 से एयर इंडिया लिमिटेड में निदेशक (कार्मिक) थे।

एक सरकारी सूत्र ने कहा कि जैन के खिलाफ इस तरह का कदम उन अधिकारियों के लिए उदाहरण रहेगा, जो बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

जैन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी)-रुड़की से औद्योगिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने 2010 में दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई पूरी की थी।

इस बारे में संपर्क करने पर जैन ने कुछ भी कहने से इनकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government relieves Director-Personnel of NHPC two months before the completion of the term

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे