सरकार को बीपीसीएल से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6,665 करोड़ रुपये लाभांश मिला
By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:42 IST2021-10-27T18:42:48+5:302021-10-27T18:42:48+5:30

सरकार को बीपीसीएल से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6,665 करोड़ रुपये लाभांश मिला
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर सरकार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6,665 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश मिला है।
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडे ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को बीपीसीएल से 6,665 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश मिला। इसमें विशेष रूप से मार्च 2021 में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बीपीसीएल की हिस्सेदारी की बिक्री पर मिला विशेष लाभांश शामिल है।’’
मार्च में, बीपीसीएल ने असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में अपनी पूरी 61.5 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑयल इंडिया लिमिटेड और इंजीनियर्स इंडिया और असम सरकार के एक समूह को 9,876 करोड़ रुपये में बेच दी थी।
सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।