प्राथमिकता वाले कुछ उद्योगों के लिए ऑक्सीजन इस्तेमाल पर लगी रोक हटा सकती है सरकार
By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:08 IST2021-05-30T19:08:01+5:302021-05-30T19:08:01+5:30

प्राथमिकता वाले कुछ उद्योगों के लिए ऑक्सीजन इस्तेमाल पर लगी रोक हटा सकती है सरकार
नयी दिल्ली, 30 मई चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग में आयी कमी के साथ सरकार अगले दो-तीन दिनों में प्राथमिकता वाले कुछ उद्योगों के लिए तरल ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर लगी रोक हटा सकती है।
सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने के साथ ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र ने किसी भी गैर चिकित्सीय कार्य के लिए तरल ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर रोक लगी दी थी और विनिर्माण इकाइयों से अपना उत्पादन अधिकतम करने और उसे चिकित्सीय इस्तेमाल की खातिर सरकार को उपलब्ध कराने को कहा था।
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग कम हो गयी है। अगले दो-तीन दिनों में प्राथमिकता वाले कुछ उद्योगों को ऑक्सीजन मिल सकता है।"
देश में कोविड-19 का दैनिक संक्रमण दर गिरकर अब 8.02 प्रतिशत हो गयी है और यह लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 9.36 प्रतिशत हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।