सरकार कानूनों में सुधार के जरिये कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है: तोमर

By भाषा | Updated: March 4, 2021 21:32 IST2021-03-04T21:32:50+5:302021-03-04T21:32:50+5:30

Government is advancing the agriculture sector through reforms in laws: Tomar | सरकार कानूनों में सुधार के जरिये कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है: तोमर

सरकार कानूनों में सुधार के जरिये कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है: तोमर

नयी दिल्ली, चार मार्च कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार, कानूनों में सुधार के माध्यम से कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है। सरकार की कोशिश कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की है।

मंत्री ने कहा कि सरकार देश के खेती और ग्रामीण क्षेत्र के विकास और मजबूती पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मंत्री एशिया प्रशांत ग्रामीण एवं कृषि ऋण संघ और नाबार्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, तोमर ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए पिछले साढ़े छह वर्षों के दौरान अपनी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी प्रमुख योजना, पीएम किसान कार्यक्रम के तहत लगभग 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 1.15 लाख करोड़ रुपये स्थानांतरित किए।

उन्होंने कहा कि सरकार 6,865 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना कर रही है।

तोमर ने कहा, "कानूनों में सुधार के माध्यम से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।"

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार भारत के ग्रामीण और कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जो अर्थव्यवस्था का आधार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is advancing the agriculture sector through reforms in laws: Tomar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे