सरकार ने चालू खरीफ सत्र में अभी तक एमएसपी पर 86,243 करोड़ रुपये के धान की खरीद की

By भाषा | Updated: December 28, 2020 22:08 IST2020-12-28T22:08:37+5:302020-12-28T22:08:37+5:30

Government has procured paddy worth Rs 86,243 crore on MSP so far in the current kharif season | सरकार ने चालू खरीफ सत्र में अभी तक एमएसपी पर 86,243 करोड़ रुपये के धान की खरीद की

सरकार ने चालू खरीफ सत्र में अभी तक एमएसपी पर 86,243 करोड़ रुपये के धान की खरीद की

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर चालू खरीफ सत्र में सरकार ने अभी तक 86,242.83 करोड़ रुपये मूल्य के 456.79 लाख टन धान की खरीद की है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है।

एक सरकारी बयान में, खाद्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने किसानों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखा है।

खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सुचारू रूप से जारी है।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्यों की अन्य एजेंसियों ने 27 दिसंबर तक 456.79 लाख टन धान की खरीद की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह खरीद 366.19 लाख टन की हुई थी।

बयान में कहा गया, ‘‘चालू खरीद विपणन सत्र में 86,242.83 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ खरीद अभियान से लगभग 56.55 लाख किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं।’’

अब तक हुई कुल खरीद में से अकेले पंजाब ने 202.77 लाख टन धान का योगदान दिया है, जो कि कुल खरीद का 44.39 प्रतिशत भाग है। पंजाब में, खरीद का काम समाप्त हो गया है।

मंत्रालय ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक में एमएसपी पर कपास बीज की खरीद कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

बयान में कहा गया है, ‘‘27 दिसंबर तक, 19,815.07 करोड़ रुपये मूल्य के 67,67,701 कपास गांठों की खरीद की गई है, जिससे 13,12,274 किसान लाभान्वित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government has procured paddy worth Rs 86,243 crore on MSP so far in the current kharif season

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे