सरकार ने शिपिंग कॉरपोरेशन के लिए बोली की समयसीमा एक मार्च तक बढ़ाई

By भाषा | Updated: February 12, 2021 17:23 IST2021-02-12T17:23:43+5:302021-02-12T17:23:43+5:30

Government extends bid deadline for shipping corporation till March 1 | सरकार ने शिपिंग कॉरपोरेशन के लिए बोली की समयसीमा एक मार्च तक बढ़ाई

सरकार ने शिपिंग कॉरपोरेशन के लिए बोली की समयसीमा एक मार्च तक बढ़ाई

नयी दिल्ली, 12 फरवरी सरकार ने शुक्रवार को शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को खरीदने के लिए प्रारंभिक बोली जमा करने की समयसीमा को एक मार्च तक बढ़ा दिया।

निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) ने दिसंबर में प्रबंधन के हस्तांतरण के साथ शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 63.75 प्रतिशत की अपनी पूरी हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए थे।

बोली जमा करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी थी। अब सरकार ने ईओआई को जमा करने की अंतिम तारीख को एक मार्च तक बढ़ा दिया है।

मंत्रिमंडल ने पिछले साल नवंबर में शिपिंग कॉरपोरेशन और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। हालांकि, महामारी के कारण इन योजनाओं में देरी हुई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के अपने बजट भाषण में कहा था कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, एयर इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बीईएमएल लिमिटेड, पवन हंस, नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड सहित कई विनिवेश कार्यक्रम 2021-22 में पूरे हो जाएंगे।

सरकार ने 2021-22 के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government extends bid deadline for shipping corporation till March 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे