सरकार को 76,000 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर योजना से 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:49 IST2021-12-15T21:49:01+5:302021-12-15T21:49:01+5:30

Government expects Rs 1.7 lakh crore investment from Rs 76,000 crore semiconductor scheme | सरकार को 76,000 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर योजना से 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

सरकार को 76,000 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर योजना से 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को मंजूर की गई सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) प्रोत्साहन योजना से अगले चार वर्षों में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिलने और 1.35 लाख रोजगार के अवसरों के सृजन की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये के नीतिगत प्रोत्साहन को मंजूरी दी, ताकि भारत को उच्च-प्रौद्योगिकी उत्पादन के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाया जा सके।

यह घोषणा ऐसे वक्त में हुई, जब इलेक्ट्रॉनिक चिप की दुनिया भर में कमी है और कई सेमीकंडक्टर कंपनियां अपनी क्षमता को बढ़ा रही हैं।

दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस फैसले से माइक्रोचिप के डिजाइन, विनिर्माण, पैकिंग और परीक्षण में मदद मिलेगी तथा एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित होगा।

उन्होंने योजना का ब्योरा देते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए 76,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें अगले चार वर्षों में लगभग 1.70 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। पहले से ही कुछ निवेश प्रस्तावित हैं। हम अगले 3-4 महीनों में सेमीकंडक्टर के लिए परियोजनाओं की उम्मीद करते हैं।’’

वैष्णव ने कहा, ‘‘मध्यम अवधि में दो से चार साल में चार बड़े सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।’’

टाटा समूह पहले ही सेमीकंडक्टर विनिर्माण में प्रवेश करने की अपनी मंशा जता चुका है। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वेदांता समूह की एक फर्म भी भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर सकती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अगले चार वर्षों में दो बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स चिप कंपनियां और दो डिस्प्ले विनिर्माण इकाइयां, जिनमें से प्रत्येक में 30,000-50,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है, स्थापित होंगी।

इसके अलावा चिप पैकेजिंग फर्म और कंपाउंड सेमीकंडक्टर कंपनियों सहित लगभग 20 कंपनियां 3,000 से 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तीन साल में परिचालन शुरू कर सकती हैं।

वैष्णव ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि अगले चार वर्षों में इस योजना का लाभ लेने वाली कुल 100 कंपनियां होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government expects Rs 1.7 lakh crore investment from Rs 76,000 crore semiconductor scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे