सरकार ने फसल वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 32 करोड़ 98.6 लाख टन बागवानी उत्पादन का अनुमान लगाया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:23 IST2021-07-15T21:23:57+5:302021-07-15T21:23:57+5:30

Government estimates record 32 crore 98.6 lakh tonnes of horticulture production in the crop year 2020-21 | सरकार ने फसल वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 32 करोड़ 98.6 लाख टन बागवानी उत्पादन का अनुमान लगाया

सरकार ने फसल वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 32 करोड़ 98.6 लाख टन बागवानी उत्पादन का अनुमान लगाया

नयी दिल्ली, 15 जुलाई कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) में देश का बागवानी उत्पादन तीन प्रतिशत बढ़कर 32 करोड़ 98.6 लाख टन होने का अनुमान है।

पिछले फसल वर्ष में बागवानी उत्पादन 32 करोड़ 4.7 लाख टन हुआ था।

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए बागवानी उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान, राज्यों और अन्य सरकारी स्रोत वाली एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बनाया गया है।

तोमर ने दूसरा अनुमान जारी करते हुए कहा, सरकार की किसान हितैषी नीतियों, किसानों के अथक प्रयासों और वैज्ञानिकों के शोध के परिणामस्वरूप वर्ष 2020-21 में 32 करोड़ 98.6 लाख टन बागवानी फसलों का उत्पादन हुआ।‘‘उत्पादन का अनुमान अब तक का सबसे अधिक है।’’

नवीनतम अनुमान के अनुसार, फसल वर्ष 2020-21 में फलों का उत्पादन 10 करोड़ 27.6 लाख टन होने का अनुमान है, जो उत्पादन वर्ष 2019-20 में 10 करोड़ 20.8 लाख टन था।

सब्जियों का उत्पादन पिछले वर्ष के 18 करोड़ 82.8 लाख टन की तुलना में 19 करोड़ 62.7 लाख टन होने का अनुमान है।

सब्जियों में, प्याज का उत्पादन वर्ष 2020-21 में दो करोड़ 69.2 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2019-20 में दो करोड़ 60.9 लाख टन प्याज उत्पादन हुआ था।

इसी तरह, आलू का उत्पादन पिछले वर्ष के चार करोड़ 85.6 लाख टन की तुलना में इस बार पांच करोड़ 36.9 लाख टन होने का अनुमान है।

वर्ष 2019-20 में दो करोड़ 5.5 लाख टन की तुलना में वर्ष 2020-21 में टमाटर का उत्पादन 2.1 करोड़ टन होने की सूचना है।

दूसरे अनुमान के अनुसार वर्ष 2020-21 में सुगंधित और औषधीय फसलों का उत्पादन बढ़कर 7.8 लाख टन होने का अनुमान है। एक साल पहले की अवधि में यह उत्पादन 7.3 लाख टन था।

रोपण फसलों का उत्पादन पहले के एक करोड़ 61.2 लाख टन से बढ़कर एक करोड़ 66 लाख टन हो गया है जबकि मसालों का उत्पादन पहले के एक करोड़ 1.4 लाख टन से बढ़कर एक करोड़ 5.4 लाख टन हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government estimates record 32 crore 98.6 lakh tonnes of horticulture production in the crop year 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे