LPG सिलेंडर के दामों में सरकार ने की कटौती, ये हैं नए दाम

By स्वाति सिंह | Published: May 2, 2018 01:50 PM2018-05-02T13:50:40+5:302018-05-02T13:50:40+5:30

देश के चार बड़े महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये से अधिक की कटौती की गई है।

Government cuts the prices of LPG cylinders in four major metro city | LPG सिलेंडर के दामों में सरकार ने की कटौती, ये हैं नए दाम

LPG सिलेंडर के दामों में सरकार ने की कटौती, ये हैं नए दाम

नई दिल्ली, 2 मई: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैर-सब्सिडी और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में  1 मई से कटौती कर दी है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी हुए नई कीमतों के मुताबिक इसी महीने से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती हुई है।  इस बात की जानकारी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिली है।  

देश के चार बड़े महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये से अधिक की कटौती की गई है। गौरतलब है कि 1 अप्रैल को दिल्ली में 653.50 रुपये, कोलकाता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663. 50 रुपये था।  लेकिन अब 1 मई से दिल्ली में यह घटकर दिल्ली में 650.50 रुपये, कोलकाता में 674 रुपये, मुंबई में 623 रुपये और चेन्नई में 663 रुपये हो गया है।  वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में थोड़ी सी कटौती हुई है, बुधवार से दिल्ली में इसका दाम 491.21 रुपए, कोलकाता में 494.23 रुपए, मुंबई में 488.94 रुपए और चेन्नई में 479.42 रुपये हो गया है। 

इसके साथ ही ऑयल कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी बड़ी कटौती की है। कमर्शियल सिलेंडर पर दिल्ली में अब 19 किलो वाले सिलेंडर 1167.50 रुपये, कोलकाता में 1212 रुपये, मुंबई में 1119 रुपये और चेन्नई में 1256 रुपये में मिलेंगे।  इससे पहले 1 अप्रैल से दिल्ली में इसका दाम 1176.50 रुपये, कोलकाता में 1220.50 रुपये, मुंबई में 1128 रुपये और चेन्नई में 1264.50 रुपये थे।  

Web Title: Government cuts the prices of LPG cylinders in four major metro city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे