सरकार ने अब तक 792 निजी खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 23, 2021 16:09 IST2021-07-23T16:09:03+5:302021-07-23T16:09:03+5:30

Government approves 792 private food processing projects so far | सरकार ने अब तक 792 निजी खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को मंजूरी दी

सरकार ने अब तक 792 निजी खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 23 जुलाई निजी क्षेत्र द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की 818 में से 792 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके लिए अब तक 5,792 करोड़ रुपये का सहायता अनुदान स्वीकृत किया गया है। सरकार ने शुक्रवार को संसद को यह जानकारी दी।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, ‘‘सरकार कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में मूल्यवर्धन को बढ़ावा देने और अपव्यय को कम करने के लिए देश के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निजी क्षेत्र के निवेश को लगातार प्रोत्साहन और सहायता दे रही है।’’ .

मंत्री ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि सरकार ने हाल ही में इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को और बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख पहल की हैं।

मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, सरकार, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वर्ष 2016-17 से ज्यादातर निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से एक केंद्रीय योजना प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) लागू कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approves 792 private food processing projects so far

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे