सरकार ने सीबीडीटी में तीन नए सदस्य नियुक्त किये

By भाषा | Updated: May 28, 2021 00:01 IST2021-05-28T00:01:13+5:302021-05-28T00:01:13+5:30

Government appoints three new members to CBDT | सरकार ने सीबीडीटी में तीन नए सदस्य नियुक्त किये

सरकार ने सीबीडीटी में तीन नए सदस्य नियुक्त किये

नयी दिल्ली 27 मई आयकर विभाग का प्रशासनिक कामकाज और नीति बनाने बनाने वाली संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) में बृहस्पतिवार को तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की गई।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार भारतीय राजस्व सेवा के 1985 बैच के अधिकारी अनु जे सिंह, जेबी मोहापात्रा और अनुजा सारंगी को बोर्ड के नए सदस्यों के रूप में नियुक्त किया गया।

एसीसी के मुताबिक़ सिंह अगस्त तक सेवा में रहेंगे, महापात्रा अगले साल अप्रैल में सेवानिवृत्त होंगे तथा सारंगी मई 2023 में सेवानिवृत्त होंगे। सिंह वर्तमान में दिल्ली में आयकर प्रणाली के प्रधान महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं तथा सारंगी दिल्ली में कर विभाग के प्रधान महानिदेशक और मुख्य सतर्कता अधिकारी हैं। वही महापात्रा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयुक्त हैं।

सीबीडीटी में अध्यक्ष के अलावा छह सदस्य हो सकते हैं। ये सभी अधिकारी विशेष सचिव रैंक के होते हैं। इन नई नियुक्तियों के बावजूद बोर्ड में एक सदस्य की जगह बच जायेगी। बोर्ड में अध्यक्ष पीसी मोडी के साथ दो सदस्य के एम प्रसाद और एस के गुप्ता हैं।

मोडी, 1982 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। उन्हें उनकी सेवानिवृति, अगस्त 2019, के बाद से अब तक तीन विस्तार मिल चुके हैं। अंतिम विस्तार की अवधि इसी माह समाप्त हो रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 1984 बैच के एक अधिकारी को छोड़ कर दोनों नए सदस्यों को सेवा में उनकी वरिष्ठता के आधार पर चुना गया है। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों को जल्द ही उनकी जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government appoints three new members to CBDT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे