सरकार ने अतुल भट्ट को आरआईएनएल का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

By भाषा | Updated: September 2, 2021 23:49 IST2021-09-02T23:49:27+5:302021-09-02T23:49:27+5:30

Government appoints Atul Bhatt as CMD of RINL | सरकार ने अतुल भट्ट को आरआईएनएल का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

सरकार ने अतुल भट्ट को आरआईएनएल का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

सरकार ने अतुल भट्ट को सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। भट्ट इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की सलाहकार कंपनी मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे। इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘माननीय राष्ट्रपति ने मैकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट को आरआईएनएल का सीएमडी नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। उनकी नियुक्ति उनके पदभार संभालने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 30 नवंबर, 2024 या फिर या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तय की गई है।’’ इससे पहले 25 जून को लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने आरआईएनएल के सीएमडी पद के लिए भट्ट के नाम की सिफारिश की थी। आरआईएनएल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित एक विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी है। कंपनी बिना किसी निजी लौह अयस्क खदानों के राज्य में 73 लाख टन स्टील संयंत्र की मालिक है और उसका संचालन करती है। सरकार पहले ही इस संयंत्र को रणनीतिक विनिवेश की केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की सूची में शामिल कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government appoints Atul Bhatt as CMD of RINL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे