Good news govt employees: चार लाख कर्मचरियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को लाभ, महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि, त्योहारी सीजन से पहले ओडिशा सरकार ने दिया तोहफा
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 19, 2022 16:43 IST2022-09-19T16:43:18+5:302022-09-19T16:43:57+5:30
Good news govt employees: ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया है।

जनवरी से अगस्त तक के महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान अलग से किया जाएगा।
भुवनेश्वरः त्योहारी सीजन से पहले ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की। अधिसूचना के अनुसार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।
इसके साथ ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है। यह वृद्धि एक जनवरी, 2022 से प्रभावी है राज्य सरकार के इस निणर्य से चार लाख कर्मचरियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, जनवरी से अगस्त तक के महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान अलग से किया जाएगा।