क्रिसमस से पहले खुशखबरी, ब्याज दर 7.15 प्रतिशत, 22 दिसंबर 2025 से लागू, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि ने मीडिल क्लास को दी राहत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2025 20:24 IST2025-12-22T20:23:38+5:302025-12-22T20:24:21+5:30
ब्याज में यह कमी आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा इसी महीने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद की गई है।

file photo
नई दिल्लीः एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. ने नए आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 7.15 प्रतिशत कर दी है। आवास ऋण देने वाली कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि मकानों के लिए नए कर्ज की मंजूरी पर संशोधित ब्याज दरें अब 7.15 प्रतिशत से शुरू होंगी। नई दरें 22 दिसंबर से प्रभाव में आ गयी हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि ऐसे समय में जब खरीदार अपने फैसलों पर सावधानीपूर्वक पुनर्विचार कर रहे हैं, इस कदम से घर खरीदने वालों का उत्साह बढ़ने की उम्मीद है।
इससे घर खरीदना अधिक किफायती बनाने की एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की प्रतिबद्धता और मजबूत होती है। ब्याज में यह कमी आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा इसी महीने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद की गई है।