वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरों से बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: November 17, 2020 18:00 IST2020-11-17T18:00:07+5:302020-11-17T18:00:07+5:30

Good news about vaccine, market boom, Sensex, Nifty new record | वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरों से बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरों से बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

मुंबई, 17 नवंबर कोविड-19 के टीके को लेकर एक और अच्छी खबर से मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। धातु, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से भी बाजार धारणा मजबूतू हुई।

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में सुधार से भी लिवाली को समर्थन मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 44,161.16 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया। अंत में सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,952.71 अंक के अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 12,934.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक गया। अंत में निफ्टी 93.95 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,874.20 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया उच्चस्तर है।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 6.24 प्रतिशत चढ़ गया। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, मारुति, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, इन्फोसिस, आईटीसी, पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2.69 प्रतिशत तक टूट गए।

अमेरिका की जैवप्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मॉडर्ना ने कहा है कि उसके कोविड-19 के वैक्सीन के ‘कैंडिडेट’ को तीसरे चरण के परीक्षण में 94.5 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। इससे रात के सत्र में वॉलस्ट्रीट अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

इससे एक सप्ताह पहले फाइजर और बायोनटेक ने कहा था कि उनका कोविड-19 का टीका 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाया गया है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं। बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में बाजार ऊंचाई छू रहे हैं। इसके अलावा वैक्सीन से जुड़ी खबरों से भी बाजार धारणा मजबूत हुई है। इस सप्ताह वैश्विक बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई। हालांकि, आज वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख था।’’

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। हांगकांग के हैंगसेंग तथा जापान के निक्की में लाभ रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 43.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 74.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Good news about vaccine, market boom, Sensex, Nifty new record

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे