सोना 58 रुपये चमका, चांदी 175 रुपये मजबूत
By भाषा | Updated: December 7, 2021 17:50 IST2021-12-07T17:50:29+5:302021-12-07T17:50:29+5:30

सोना 58 रुपये चमका, चांदी 175 रुपये मजबूत
नयी दिल्ली, सात दिसंबर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 58 रुपये की तेजी के साथ 47,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 175 रुपये की तेजी के साथ 60,362 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,187 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार) में हाजिर सोने का भाव लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।