Gold Rate Today: जल्दी कीजिए, सोना 354 रुपये सस्ता, जानें अपने शहर का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2025 13:36 IST2025-03-21T13:09:50+5:302025-03-21T13:36:30+5:30

Gold Rate Today: न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.18 प्रतिशत फिसलकर 3,038.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Gold Rate Today live 21 march 2025 aaj ka sone ka bhav delhi lucknow patna kolkata mumbai indore bhopal chennai | Gold Rate Today: जल्दी कीजिए, सोना 354 रुपये सस्ता, जानें अपने शहर का हाल

file photo

Highlightsसोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेतों को बताया।11,802 लॉट के लिए कारोबार हुआ।88,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

Gold Rate Today: कमजोर हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को 354 रुपये की गिरावट के साथ 88,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल में आपूर्ति वाले सोने का भाव 354 रुपये या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 11,802 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेतों को बताया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.18 प्रतिशत फिसलकर 3,038.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।

वायदा बाजार में चांदी का भाव 742 रुपये टूटकर 98,650 रुपये प्रति किलोग्राम

प्रतिभागियों के अपने सौदे घटाने से चांदी की कीमत शुक्रवार को 742 रुपये घटकर 98,650 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मई में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 742 रुपये या 0.75 प्रतिशत घटकर 98,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

इसमें 21,125 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में मौजूदा स्तर पर प्रतिभागियों की बिकवाली से मुख्य रूप से चांदी की कीमतों पर असर पड़ा। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.75 प्रतिशत गिरकर 33.74 डॉलर प्रति औंस हो गया।

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने में तेजी का सिलसिला थम गया। स्थानीय बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 300 रुपये की गिरावट के साथ 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना, जो पिछले सत्र में 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, बृहस्पतिवार को 300 रुपये की गिरावट के साथ 91,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

चांदी की कीमत भी बुधवार के बंद स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,500 रुपये की गिरावट के साथ 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को चांदी भी सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुई थी। इससे पिछले तीन सत्रों में सोना 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, जबकि चांदी इस दौरान 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर अपने नए शिखर पर पहुंची थी।

वैश्विक बाजारों में बृहस्पतिवार को हाजिर सोना 14.44 डॉलर की गिरावट के साथ 3,033.35 डॉलर प्रति औंस रह गया। सुबह के कारोबार में यह 3,057.36 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,038 डॉलर प्रति औंस रह गया।

सत्र के दौरान इसने 3,065.09 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर को छुआ। कोटक सिक्योरिटीज ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘कॉमेक्स सोना वायदा प्रति औंस 3,065.2 अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो बाद में घटकर 3,042 अमेरिकी डॉलर के आसपास आ गया, फिर भी बढ़त बरकरार रही।’’

उसने कहा, ‘‘कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब स्थिर हैं, क्योंकि यह भू-राजनीतिक तनावों के बीच मजबूत सुरक्षित-परिसंपत्ति की मांग से समर्थित है।’’ अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता के अनुसार, बाजार प्रतिभागी श्रम बाजार की ताकत का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को जारी होने वाले अमेरिकी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों पर बारीकी से नजर रखेंगे। मेहता ने कहा, ‘‘निवेशक वाशिंगटन में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी जानकारी प्राप्त करेंगे।’’

Web Title: Gold Rate Today live 21 march 2025 aaj ka sone ka bhav delhi lucknow patna kolkata mumbai indore bhopal chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे