शादी-विवाह के सीजन से पहले बढ़ने लगी सोना-चांदी की कीमतें, अभी भी है आपके पास खरीदने का मौका

By भाषा | Published: January 9, 2019 04:17 PM2019-01-09T16:17:11+5:302019-01-09T16:25:05+5:30

कारोबारियों ने कहा कि विशेषरूप से शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की मांग से बाजार धारणा मजबूत हुई। हालांकि, नकारात्मक वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं में लाभ सीमित रहा। 

gold price increased rs 110 on 9th january 2019 | शादी-विवाह के सीजन से पहले बढ़ने लगी सोना-चांदी की कीमतें, अभी भी है आपके पास खरीदने का मौका

शादी-विवाह के सीजन से पहले बढ़ने लगी सोना-चांदी की कीमतें, अभी भी है आपके पास खरीदने का मौका

शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपये मजबूत होकर 32,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ताजा लिवाली से चांदी भी 300 रुपये मजबूत होकर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

कारोबारियों ने कहा कि विशेषरूप से शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की मांग से बाजार धारणा मजबूत हुई। हालांकि, नकारात्मक वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं में लाभ सीमित रहा। 

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना टूटकर 1,283.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 15.67 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 110-110 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 32,800 और 32,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दो सत्रों में सोना 190 रुपये मजबूत हुआ था। आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम 25,200 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे। 

सोने की तरह चांदी हाजिर भी 300 रुपये की बढ़त के साथ 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 277 रुपये की बढ़त के साथ 39,333 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। 

चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 77,000 रुपये सैकड़ा रहा। वहीं चांदी बिकवाल भी 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 78,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। 

Web Title: gold price increased rs 110 on 9th january 2019

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे