कमजोर वैश्विक रुख से सोना 68 रुपये टूटा, चांदी 114 रुपये चढ़ी

By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:13 IST2021-12-14T18:13:49+5:302021-12-14T18:13:49+5:30

Gold loses Rs 68, silver climbs Rs 114 on weak global trend | कमजोर वैश्विक रुख से सोना 68 रुपये टूटा, चांदी 114 रुपये चढ़ी

कमजोर वैश्विक रुख से सोना 68 रुपये टूटा, चांदी 114 रुपये चढ़ी

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 68 रुपये के नुकसान के साथ 47,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 114 रुपये की तेजी के साथ 60,221 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,107 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,784 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.23 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में हाजिर सोने की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,784 डॉलर प्रति औंस रह गई, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold loses Rs 68, silver climbs Rs 114 on weak global trend

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे