सोने में 169 रुपये और चांदी में 300 रुपये की गिरावट

By भाषा | Updated: July 12, 2021 18:57 IST2021-07-12T18:57:28+5:302021-07-12T18:57:28+5:30

Gold fell by Rs 169 and silver by Rs 300 | सोने में 169 रुपये और चांदी में 300 रुपये की गिरावट

सोने में 169 रुपये और चांदी में 300 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली, 12 जुलाई वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 169 रुपये गिरावट के साथ 46,796 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 67,611 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 67,911 रुपये प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,804 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 26.01 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों तथा डॉलर सूचकांक के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।’’

मातीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि कोविड19 को लेकर चिंताओं और वायर के नए रूपों से वैश्विक अर्थव्यवस्था की दशा में सुधार के समक्ष संकट के बीच वैश्विक बाजार में सोना 1,800 डालर प्रति औंस से ऊपर चला गया है। उनका अनुमान है कि आने वाले सप्ताहों में वैश्विक बाजार में सोना 1,786-1,820 डालर के बीच और घरेलू बाजार में 47,550-48,150 रुपए प्रति दस ग्राम के बीच रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold fell by Rs 169 and silver by Rs 300

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे