सोना 168 रुपये गिरा, चांदी में 238 रुपये की बढ़त

By भाषा | Updated: April 22, 2021 16:50 IST2021-04-22T16:50:44+5:302021-04-22T16:50:44+5:30

Gold fell by Rs 168, silver rose by Rs 238 | सोना 168 रुपये गिरा, चांदी में 238 रुपये की बढ़त

सोना 168 रुपये गिरा, चांदी में 238 रुपये की बढ़त

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल वैश्विक बाजारों में गिरावट रहने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

हालांकि, इसके विपरीत चांदी में 238 रुपये की बढ़त रही और भाव 69,117 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन इसका भाव 68,879 रुपये किलो रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव 1,791 डालर प्रति औंस पर कमजोर बोला गया। वहीं चांदी 26.45 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (उपभोक्ता जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयार्क स्थित कमोडिटीज एक्सचेंज कामेक्स में हाजिर भाव बृहस्पतिवार को 1,791 डालर प्रति औस पर नीचे बोले जाने के साथ ही सोने में नरमी का रुख रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold fell by Rs 168, silver rose by Rs 238

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे