सोने में 122 रुपये की गिरावट, चांदी 587 रुपये चढ़ा

By भाषा | Updated: March 8, 2021 16:43 IST2021-03-08T16:43:24+5:302021-03-08T16:43:24+5:30

Gold fell by Rs 122, silver went up by Rs 587 | सोने में 122 रुपये की गिरावट, चांदी 587 रुपये चढ़ा

सोने में 122 रुपये की गिरावट, चांदी 587 रुपये चढ़ा

नयी दिल्ली, आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 122 रुपये की गिरावट के साथ 44,114 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दूसरी ओर, चांदी की कीमत 587 रुपये की तेजी दर्शाती हुई 65,534 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी का पिछला बंद भाव 64,947 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 122 रुपये की गिरावट आई।’’

अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना गिरावट के साथ 1,699 डालर प्रति औंस पर था मगर चांदी लाभ के साथ 25.31 डालर प्रति औंस पर बोली गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold fell by Rs 122, silver went up by Rs 587

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे