ओमीक्रोन की चिंता के बीच नवंबर में गोल्ड ईटीएफ को आया 683 करोड़ रुपये का निवेश

By भाषा | Updated: December 12, 2021 12:05 IST2021-12-12T12:05:39+5:302021-12-12T12:05:39+5:30

Gold ETFs received investment of Rs 683 crore in November amid Omicron concerns | ओमीक्रोन की चिंता के बीच नवंबर में गोल्ड ईटीएफ को आया 683 करोड़ रुपये का निवेश

ओमीक्रोन की चिंता के बीच नवंबर में गोल्ड ईटीएफ को आया 683 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (ईटीएफ) के प्रति निवेशकों का आकर्षण बरकरार है। नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में 683 करोड़ रुपये का निवेश आया है।

पीली धातु की कीमतों में ‘करेक्शन’ तथा कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता बढ़ने की बीच गोल्ड ईटीएफ की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 303 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, वहीं सितंबर में यह 446 करोड़ रुपये रहा था। इससे पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ में 24 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

एलएक्सएमई की संस्थापक प्रीति राठी गुप्ता ने कहा, ‘‘नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में उल्लेखनीय प्रवाह दर्ज हुआ। कोविड-19 के नए स्वरूप से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है। बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाव के लिए निवेशक बचत के परंपरागत तरीके की ओर रुख कर रहे हैं।’’

मॉर्निगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नवंबर में सोने की कीमतों में ‘करेक्शन’ तथा ओमीक्रोन को लेकर चिंता के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है।’’

ताजा प्रवाह के बाद गोल्ड ईटीएफ में निवेश का आंकड़ा इस साल 4,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस साल सिर्फ जुलाई में गोल्ड ईटीएफ से 61.5 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold ETFs received investment of Rs 683 crore in November amid Omicron concerns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे