Gold Bond Scheme 2023: स्वर्ण बॉन्ड के लिए कीमत 5611 रुपये प्रति ग्राम तय, छह से 10 मार्च तक करें आवेदन, क्या है प्रोसेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2023 02:34 PM2023-03-04T14:34:05+5:302023-03-04T14:35:27+5:30

Gold Bond Scheme 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि 2022-23 की चौथी श्रृंखला के तहत स्वर्ण बॉन्ड योजना खरीद के लिये छह मार्च से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध होगी। 

Gold Bond Scheme 2023 Application investment in government fixed Rs 5611 per gram apply from March 6 to 10 what process | Gold Bond Scheme 2023: स्वर्ण बॉन्ड के लिए कीमत 5611 रुपये प्रति ग्राम तय, छह से 10 मार्च तक करें आवेदन, क्या है प्रोसेस

सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर, 2015 में लाई गई थी।

Highlightsनिर्गम मूल्य 5,611 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है।आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिये निर्गम मूल्य 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा।सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर, 2015 में लाई गई थी।

Gold Bond Scheme 2023: सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना में निवेशक फिर निवेश कर सकेंगे। पांच दिन के लिए खुल रहे स्वर्ण बॉन्ड के लिए कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गयी है।

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि 2022-23 की चौथी श्रृंखला के तहत स्वर्ण बॉन्ड योजना खरीद के लिये छह मार्च से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध होगी। इसके लिए निर्गम मूल्य 5,611 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है। बयान के अनुसार, ‘‘ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से स्वर्ण बांड के लिये आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिये निर्गम मूल्य 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा।

इस तरह के निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,561 रुपये प्रति ग्राम है।’’ केंद्रीय बैंक दरअसल भारत सरकार की तरफ से स्वर्ण बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है।

अभिदान की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, एचयूएफ के लिये चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है। सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर, 2015 में लाई गई थी।

Web Title: Gold Bond Scheme 2023 Application investment in government fixed Rs 5611 per gram apply from March 6 to 10 what process

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे