तो इस वजह से 250 रुपये टूटा सोना, चांदी में भी गिरावट, जानें क्या है रेट

By भाषा | Published: October 5, 2018 03:56 PM2018-10-05T15:56:36+5:302018-10-05T15:56:36+5:30

Gold & Silver Price Today Updates 05 oct in HIndi: कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर नरमी तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग उतरने से सोने की स्थानीय कीमतें कम हुई हैं।

gold and silver price today updates 05 oct | तो इस वजह से 250 रुपये टूटा सोना, चांदी में भी गिरावट, जानें क्या है रेट

Gold & Silver Price Today Updates 05 oct in HIndi| आज का सोने का भाव| आज का चाँदी का भाव

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर: नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग कम होने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये गिरकर 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग कम होने से चांदी भी 100 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर नरमी तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग उतरने से सोने की स्थानीय कीमतें कम हुई हैं। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत गिरकर 1,199.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.03 प्रतिशत गिरकर 14.64 डॉलर प्रति औंस रही।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये कमजोर होकर क्रमश: 31,850 रुपये और 31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये। पिछले दो कारोबारी दिवस में यह 625 रुपये मजबूत हुआ था।

हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर 100 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 100 रुपये टूटकर 38,845 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।चांदी के सिक्के 73 हजार रुपये और 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

English summary :
Gold & Silver Price Today Updates 05 oct in HIndi: Gold prices goes down by Rs 250 to Rs 31,850 per 10 grams on Friday due to reduced demand from global commodities and local bullion traders. Silver also fell by Rs 100 to Rs 39,250 per kg on reduced demand from industrial units and coin makers.


Web Title: gold and silver price today updates 05 oct

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे