Gold Price: 60 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल, देखें सोने-चांदी का ताजा भाव
By संदीप दाहिमा | Updated: October 18, 2023 19:16 IST2023-10-18T19:16:48+5:302023-10-18T19:16:48+5:30

Gold Price: 60 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल, देखें सोने-चांदी का ताजा भाव
Gold and Silver Price on (18th October 2023) : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 500 रुपये की तेजी के साथ 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजार में सकारात्मक रुख के बाद बुधवार को सोने की कीमतों में उछाल आया।’’
चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,937 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 23.10 डॉलर प्रति औंस हो गयी।
गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में अशांति बढ़ने के बाद सुरक्षित संपत्ति की मांग तेज होने और गाजा में एक घातक विस्फोट के बाद राजनयिक समाधान की उम्मीद कम होने से कॉमेक्स सोना चार सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

