शादी के सीजन में बढ़ने लगे सोना-चांदी के दाम, खरीदारों की ढीली होगी जेब

By भाषा | Published: April 19, 2018 05:34 PM2018-04-19T17:34:48+5:302018-04-19T17:34:48+5:30

कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में तेजी के बीच घरेलू हाजिर बाजार में शादी ब्याह की मांग की पूर्ति के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से सोने को मजबूती मिली है। 

gold and silver price increased in delhi | शादी के सीजन में बढ़ने लगे सोना-चांदी के दाम, खरीदारों की ढीली होगी जेब

शादी के सीजन में बढ़ने लगे सोना-चांदी के दाम, खरीदारों की ढीली होगी जेब

नई दिल्ली, 19 अप्रैलः वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग जारी रहने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ और 250 रुपये की तेजी के साथ 32,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग से चांदी 1,030 रुपये उछलकर 41 हजार रुपये के स्तर के पार 41,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। 

कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में तेजी के बीच घरेलू हाजिर बाजार में शादी-ब्याह की मांग की पूर्ति के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से सोने को मजबूती मिली है। 

वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.23 प्रतिशत चढ़कर 1,352.30 डॉलर प्रति औंस पर तथा चांदी 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर 17.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। 

निर्यातकों ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर रहने से आयात महंगा हुआ है। इसके कारण भी इनके भाव बढ़े हैं। स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250-250 रुपये की मजबूती के साथ क्रमश : 32,630 रुपये और 32,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले दो सत्रों में यह 380 रुपये मजबूत हुआ है। 

आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,900 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी हाजिर 1,030 रुपये की छलांग लगाकर 41,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 960 रुपये मजबूत होकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। 

चांदी सिक्का एक हजार रुपये की तेजी के साथ लिवाल 76 हजार रुपये और बिकवाल 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहा। 

Web Title: gold and silver price increased in delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे