गो फर्स्ट ने विमान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 11, 2021 16:06 IST2021-11-11T16:06:21+5:302021-11-11T16:06:21+5:30

GoFirst announces expansion of airlines | गो फर्स्ट ने विमान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की

गो फर्स्ट ने विमान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की

मुंबई, 11 नवंबर घरेलू विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने बृहस्पतिवार को अपनी विमान सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की। एयरलाइन अमृतसर, सूरत, देहरादून और एजल सहित नए गंतव्यों के लिए 32 नयी उड़ानें शुरू करेगी।

एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये हवाईअड्डे दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर, बेंगलुरु, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों से जुड़ेंगे, जिससे क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा।

नए गंतव्यों के जुड़ने से गो फर्स्ट की नेटवर्क क्षमता और मजबूत होगी तथा महानगरों एवं टियर-1 शहरों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे।

गो फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा, "हमें विश्वास है कि इन नए गंतव्यों के जुड़ने से न केवल हमारा नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि यह ग्राहकों को महानगरों और दूसरे प्रमुख शहरों एवं अन्य नगरों से सीधा संपर्क प्रदान करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GoFirst announces expansion of airlines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे