गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा तीसरी तिमाही में 69 प्रतिशत घटा
By भाषा | Updated: February 4, 2021 13:30 IST2021-02-04T13:30:03+5:302021-02-04T13:30:03+5:30

गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा तीसरी तिमाही में 69 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली, चार फरवरी रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत घटकर 14.35 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने बताया कि इससे पिछले साल की समान अवधि में उसने 46.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय घटकर 311.12 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 517.47 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान उसका शुद्ध लाभ 2.19 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 168.13 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।