गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 4.75 प्रतिशत बढ़कर 413.7 करोड़ पर

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:36 IST2021-08-04T21:36:22+5:302021-08-04T21:36:22+5:30

Godrej Consumer Products net profit up 4.75 per cent at 413.7 crore in June quarter | गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 4.75 प्रतिशत बढ़कर 413.7 करोड़ पर

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 4.75 प्रतिशत बढ़कर 413.7 करोड़ पर

नयी दिल्ली, चार अगस्त दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2021 को समाप्त पहली तिमाही में 4.75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 413.66 करोड़ रुपये रहा।

गोदरेज समूह की कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 394.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

जीसीपीएल ने बुधवार को शेयर बाजारको दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून के दौरान इसकी शुद्ध बिक्री 23.87 प्रतिशत बढ़कर 2,862.83 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,311.17 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च 2,372.65 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 1,952.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.53 फीसदी अधिक है।

जीसीपीएल की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक निसाबा गोदरेज ने कहा, ‘‘हमने घरेलू देखभाल और व्यक्तिगत देखभाल श्रेणियों में बिक्री में दहाई अंकों की वृद्धि हासि की है। घरेलू देखभाल में 14 प्रतिशत और व्यक्तिगत देखभाल में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Godrej Consumer Products net profit up 4.75 per cent at 413.7 crore in June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे