गोएयर ने श्रीनगर से दिल्ली की रात्रि उड़ान सेवा शुरू की

By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:11 IST2021-03-20T19:11:13+5:302021-03-20T19:11:13+5:30

GoAir launches night flight from Srinagar to Delhi | गोएयर ने श्रीनगर से दिल्ली की रात्रि उड़ान सेवा शुरू की

गोएयर ने श्रीनगर से दिल्ली की रात्रि उड़ान सेवा शुरू की

मुंबई, 20 मार्च किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन गोएयर ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए दैनिक रात्रि उड़ान सेवा शुरू की है। ऐसा करने वाली गोएयर पहली एयरलाइन है। एयरलाइन ने शनिवार को बयान में कहा कि यह उड़ान सेवा शुक्रवार को शुरू हुई।

बयान में कहा गया है कि गोएयर श्रीनगर से अनुसूचित उड़ान का परिचालन करेगी। यह उड़ान प्रतिदिन रात 8:30 बजे रवाना होगी।

गोएयर श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए सुबह की उड़ानें शुरू करने वाली भी पहली एयरलाइन है। बयान में कहा गया है कि श्रीनगर से पहली रात्रि उड़ान एक नए दौर की शुरुआत है। गोएयर भारत में कई हवाईअड्डों से श्रीनगर, जम्मू और लेह के लिए संपर्क उपलब्ध करा रही है।

गोएयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने कहा, ‘‘एयरलाइन श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए दैनिक उड़ानों का विस्तार कर संघ शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नेटवर्क को मजबूत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GoAir launches night flight from Srinagar to Delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे