गो फैशन के आईपीओ को 135.46 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:54 IST2021-11-22T20:54:28+5:302021-11-22T20:54:28+5:30

Go Fashion IPO subscribed 135.46 times | गो फैशन के आईपीओ को 135.46 गुना अभिदान

गो फैशन के आईपीओ को 135.46 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 22 नवंबर गो फैशन (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के अंतिम दिन 135.46 गुना अभिदान मिला। गो फैशन महिला परिधान ब्रांड गो कलर्स का परिचालन करती है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 80,79,491 शेयरों की पेशकश पर 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

पात्र संस्थागत निवेशकों के खंड को 262.08 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 100.73 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 49.70 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 125 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की गई थी। इसके अलावा 1,28,78,389 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाई गई थी।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 655 से 690 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Go Fashion IPO subscribed 135.46 times

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे