गो एयर ने यूएई के लिये उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 31, 2020 23:23 IST2020-12-31T23:23:28+5:302020-12-31T23:23:28+5:30

Go Air announced to increase flight services for UAE | गो एयर ने यूएई के लिये उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की

गो एयर ने यूएई के लिये उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की

मुंबई, 31 दिसंबर किफायती उड़ान सेवा देने वाली गो एयर ने बृहस्पतिवार को मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और कन्नूर से शारजाह के लिये नई उड़ानों की शुरुआत कर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिये सेवाओं के विस्तार की घोषणा की।

ये उड़ानें शुक्रवार से शुरू होंगी।

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 23 मार्च से वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित होने के कारण फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात के लिये उड़ानों का परिचालन एयर बबल समझौते के तहत हो रहा है।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार गो एयर मुंबई, दिल्ली, कोच्च और कन्नूर से शारजाह के लिये और शारजाह से इन शहरों के लिये एयर बबल समझौते के तहत एक जनवरी से सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है।

वंदे भारत मिशन के तहत मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों तथा चुनिंदा देशों के साथ एयर बबल समझौते के तहत उड़ानों का परिचालन जुलाई से हो रहा है।

भारत का फिलहाल 22 से अधिक देशों के साथ इस प्रकार का समझौता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Go Air announced to increase flight services for UAE

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे