जीएमआर इंफ्रा को काकिनाडा सेज में हिस्सेदारी की बिक्री से पहली किश्त में 1,692 करोड़ रु मिले

By भाषा | Updated: August 13, 2021 11:38 IST2021-08-13T11:38:33+5:302021-08-13T11:38:33+5:30

GMR Infra receives Rs 1,692 crore in first tranche from stake sale in Kakinada SEZ | जीएमआर इंफ्रा को काकिनाडा सेज में हिस्सेदारी की बिक्री से पहली किश्त में 1,692 करोड़ रु मिले

जीएमआर इंफ्रा को काकिनाडा सेज में हिस्सेदारी की बिक्री से पहली किश्त में 1,692 करोड़ रु मिले

नयी दिल्ली, 13 अगस्त जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने शुक्रवार को कहा कि उसे अरबिंदो रियल्टी को काकिनाडा सेज और पोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए पहली किश्त में 1,692 करोड़ रुपये मिले हैं।

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जीएमआर सेज एंड पोर्ट होल्डिंग्स (जीएसपीएचएल) ने काकिनाडा सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) में अपनी पूरी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (एआरआईपीएल) को बेच दी है।

जीएमआर ने एक बयान में कहा कि काकिनाडा सेज की हिस्सेदारी के हस्तांतरण के हिस्से के रूप में और नियामक जरूरतों के संदर्भ में, काकिनाडा गेटवे पोर्ट लिमिटेड में काकिनाडा सेज की 74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी भी अरबिंदो रियल्टी को हस्तांतरित की जा रही है।

काकिनाडा सेज में हिस्सेदारी के लिए एआरआईपीएल जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर को कुल 2,719 करोड़ रुपये देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GMR Infra receives Rs 1,692 crore in first tranche from stake sale in Kakinada SEZ

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे