ग्लोबल हेल्थ ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए

By भाषा | Updated: September 30, 2021 14:21 IST2021-09-30T14:21:55+5:302021-09-30T14:21:55+5:30

Global Health files documents for IPO with SEBI | ग्लोबल हेल्थ ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए

ग्लोबल हेल्थ ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए

नयी दिल्ली, 30 सितंबर मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से वित्त जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की पेशकश और 4.84 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस के एक हिस्से के रूप में, निजी इक्विटी कंपनी कार्लाइल ग्रुप की सहयोगी कंपनी अनंत इंवेस्टमेंट्स 4.33 करोड़ इक्विटी शेयर बेचगी और ग्लोबल हेल्थ के सह-संस्थापक सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ मिलकर) 51 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।

इस समय ग्लोबल हेल्थ में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.67 प्रतिशत और सचदेवा की 13.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

नये निर्गम से होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी के ऋण का भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Global Health files documents for IPO with SEBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे