Global Fintech Fest 2023: ग्राहक अपने उत्तराधिकारी को नामित करें, सीतारमण ने कहा- बिना दावा की धन राशि को कम करने में मदद मिल सके, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 5, 2023 11:58 IST2023-09-05T11:58:09+5:302023-09-05T11:58:57+5:30

Global Fintech Fest 2023: बैंकिंग प्रणाली में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक ऐसी राशि है जिस पर किसी का दावा नहीं है, जबकि ऐेसा कुल धन करीब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है।

Global Fintech Fest 2023 says Finance Minister Nirmala Sitharaman Customers should nominate their successor can help reducing amount unclaimed money see video | Global Fintech Fest 2023: ग्राहक अपने उत्तराधिकारी को नामित करें, सीतारमण ने कहा- बिना दावा की धन राशि को कम करने में मदद मिल सके, देखें वीडियो

file photo

Highlightsपैसे की ‘राउंड ट्रिपिंग’ जिम्मेदार वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा है।अन्य को संपत्ति बेचने और फिर बाद में उसे वापस खरीदने से है। कंपनियों से साइबर सुरक्षा में निवेश करने का आग्रह किया और कहा कि विश्वास बेहद महत्वपूर्ण है। 

मुंबईः ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 के चौथे संस्करण के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम एक बहुत ही बहु-ध्रुवीय, बहुत गतिशील और मजबूत दुनिया में रह रहे हैं, जो कई चुनौतियों का सामना कर रही है और इसमें वैश्विक सहयोग की परम आवश्यकता है, चाहे वह रणनीतिक मुद्दे पर हो या अर्थव्यवस्था पर या किसी अन्य पर हो। 

सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों तथा वित्त संस्थानों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके ग्राहक अपने उत्तराधिकारी को नामित करें, जिससे बिना दावा की धन राशि को कम करने में मदद मिल सके। सीतारमण ने यहां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में कहा, ‘‘ मैं चाहती हूं कि बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र (सहित) म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार... हर कोई यह ध्यान रखे कि जब कोई अपने (ग्राहक के) पैसे का लेनदेन करता है, तो संगठनों को भविष्य के बारे में सोचना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे (ग्राहक) अपने उत्तराधिकारी को नामित करें, उनका नाम और पता दें।’’

एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल बैंकिंग प्रणाली में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक ऐसी राशि है जिस पर किसी का दावा नहीं है, जबकि ऐेसा कुल धन करीब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है। सीतारमण ने कहा कि ‘टैक्स हैवेन’ (कर पनाहगाह देश) और पैसे की ‘राउंड ट्रिपिंग’ जिम्मेदार वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा है।

‘राउंड ट्रिपिंग’ से तात्पर्य किसी कंपनी के बिक्री उत्पन्न करने के लिए किसी अन्य को संपत्ति बेचने और फिर बाद में उसे वापस खरीदने से है। वित्त मंत्री ने फिनटेक कंपनियों से साइबर सुरक्षा में निवेश करने का आग्रह किया और कहा कि विश्वास बेहद महत्वपूर्ण है। 

Web Title: Global Fintech Fest 2023 says Finance Minister Nirmala Sitharaman Customers should nominate their successor can help reducing amount unclaimed money see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे