ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को 2.05 गुना अभिदान मिला

By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:55 IST2020-11-11T23:55:28+5:302020-11-11T23:55:28+5:30

Gland Pharma's IPO subscribed 2.05 times | ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को 2.05 गुना अभिदान मिला

ग्लैंड फार्मा के आईपीओ को 2.05 गुना अभिदान मिला

हैदराबाद, 11 नवंबर दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.05 गुना अभिदान मिला है।

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दवा कंपनी का निर्गम नौ नवंबर को खुला था और बुधवार को बंद हुआ। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 6,480 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।

आईपीओ के तहत कंपनी ने 1,250 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये हैं जबकि 3,48,63,635 शेयर बिक्री के लिये पेशकश की है।

ग्लैंड फार्मा के आईपीओ का कीमत दायरा 1,490 रुपये से 1,500 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी ने कुल 12,959,089 इक्विटी शेयर 1,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एंकर निवेशकों को जारी कर 1,943.86 करोड़ रुपये जुटाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gland Pharma's IPO subscribed 2.05 times

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे