पश्चिम बंगाल में सूक्ष्म एवं लुघ उद्योग संकुलों की जीआईएस मैपिंग

By भाषा | Updated: July 26, 2021 21:57 IST2021-07-26T21:57:42+5:302021-07-26T21:57:42+5:30

GIS Mapping of Micro and Small Industries Complexes in West Bengal | पश्चिम बंगाल में सूक्ष्म एवं लुघ उद्योग संकुलों की जीआईएस मैपिंग

पश्चिम बंगाल में सूक्ष्म एवं लुघ उद्योग संकुलों की जीआईएस मैपिंग

कोलकाता, 26 जुलाई पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के 570 संकुलों की जीआईएस मैपिंग शुरू की है ताकि इन औद्योगिक सुविधाओं में बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और श्रमिकों के कौशल का आकलन किया जा सके और उनके लिए व्यवसाय में सुगमता को बढ़ावा दिया जा सके।

राज्य के एमएसएमई विभाग के सचिव राजेश पांडे ने कहा कि इस काम से सरकार को इन संकुलों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी की पहचान करने और वहां सुविधाओं को मजबूत करने की रणनीति विकसित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, "हम एक जीआईएस मैपिंग परियोजना चला रहे हैं जिसके दायरे में सभी 570 संकुल आएंगे। इस तरह के अभ्यास से सरकार को बुनियादी ढांचे, जमीन की उपलब्धता और इन औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के कौशल जैसी जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। इस पहल के एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है।"

सचिव ने कहा कि हथकरघा और खादी क्षेत्र भी इस परियोजना का हिस्सा हैं और इस पहल का परिणाम विभाग की वेबसाइट पर डाला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GIS Mapping of Micro and Small Industries Complexes in West Bengal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे