कंटिनम ग्रीन एनर्जी के लिए 148.5 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी जीई रीन्यूएबल

By भाषा | Updated: June 16, 2021 19:08 IST2021-06-16T19:08:00+5:302021-06-16T19:08:00+5:30

GE Renewable to set up 148.5 MW wind power plant for Continuum Green Energy | कंटिनम ग्रीन एनर्जी के लिए 148.5 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी जीई रीन्यूएबल

कंटिनम ग्रीन एनर्जी के लिए 148.5 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी जीई रीन्यूएबल

नयी दिल्ली, 16 जून जीई रीन्यूएबल एनर्जी ने बुधवार को कहा कि कंटिनम ग्रीन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने उसे गुजरात के भुज में पवन चक्की परियोजना क्षेत्र में 148.5 मेगावाट क्षमता का पवन उर्जा संयंत्र लगाने के लिए चुना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंटिनम ग्रीन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (कंटिनम ग्रीन एनर्जी) ने 148.5 मेगावाट क्षमता का संयंत्र गुजरात के मोर्जर, भुज पवन चक्की परियोजना स्थल में लगाने के लिये उसे चुना है। इसके तहत वह 2.7-132 ऑनशोर विंड टर्बाइन के 55 सेट की आपूर्ति, स्थापना करने के साथ उसे चालू करेगी।

बयान के मुताबिक कंटिनम ग्रीन एनर्जी ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिये छठे दौर की नीलामी में यह परियोजना हासिल की।

परियोजना के जरिए देश के 1,25,000 घरों में बिजली पहुंचाने के लिए पर्याप्त हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GE Renewable to set up 148.5 MW wind power plant for Continuum Green Energy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे