गायत्री हाईवेज ने एचकेआर रोडवेज में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई
By भाषा | Updated: May 22, 2021 21:36 IST2021-05-22T21:36:44+5:302021-05-22T21:36:44+5:30

गायत्री हाईवेज ने एचकेआर रोडवेज में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई
नयी दिल्ली 22 मई गायत्री हाईवेज लिमिटेड ने एचकेआर रोडवेज के मौजूदा शेयरधारकों से कंपनी की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है।
गायत्री हाईवेज ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एचकेआर रोडवेज के मौजूदा शेयरधारकों ने उसे 10 रुपये के अंकित मूल्य के 6,03,498 पूर्ण चुकता शेयरों की बिक्री की सहमति व्यक्त की है। ये शेयर कुल मिलाकर 60,34,980 रुपये के हैं।
एचकेआर रोडवेज को वित्त वर्ष 2019-20 में 187.44 करोड़ रुपये की आय हुई थी। उसने कहा कि यह अधिग्रहण एचकेआर रोडवेज के शेयरधारकों की मंजूरी की तिथि से 60 दिनों के भीतर पूरा किया जाने की उम्मीद है।
एचकेआर रोडवेज तेलंगाना में सरकारी निजी कंपनी भागीदारी के तहत चार लेन कं राजमार्ग का निर्माण कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।