2050 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी- इंडियन इकोनॉमी को लेकर गौतम अडानी ने किया बड़ा दावा

By आजाद खान | Published: November 20, 2022 11:14 AM2022-11-20T11:14:35+5:302022-11-20T11:41:37+5:30

इंडियन इकोनॉमी पर बोलते हुए गौतम अडानी ने कहा, ‘‘इस बहुस्तरीय संकट ने ऐसी महाशक्तियों की एकध्रुवीय या द्विध्रुवीय दुनिया के मिथक को तोड़ दिया है जो वैश्विक वातावरण में कदम रख सकती है और इन्हें स्थिर कर सकती हैं।’’

Gautam Adani claims about Indian economy become 2nd largest economy world by 2050 | 2050 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी- इंडियन इकोनॉमी को लेकर गौतम अडानी ने किया बड़ा दावा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने इंडियन इकोनॉमी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 2050 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।गौतम अडानी ने लेखाकारों की 21वीं विश्व कांग्रेस में इंडियन इकोनॉमी के कई और मुद्दों का भी बोला है।

मुंबई: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने कहा है कि 2050 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यव्सथा बन जाएगी। गौतम अडानी ने यह बात लेखाकारों की 21वीं विश्व कांग्रेस के दौरान कही है। 

इस पर ज्यादा बोलते हुए भारतीय कारोबारी गौतम अडानी ने कहा है कि भारत को एक हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 58 वर्ष का समय लगा है। ऐसे में हर 12 से 18 महीनों में जब भारत  अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में एक हजार डॉलर जोड़ेगा तब ये 2050 में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यव्सथा बन जाएगी। 

भारत के ग्रोथ को लेकर गौतम अडानी ने क्या कहा

मामले में बोलते हुए गौतम अडानी ने कहा, 'इस उभरती हुई बहुध्रुवीय दुनिया में महाशक्तियों को ऐसा होने की आवश्यकता जो एक संकट के समय में कदम बढ़ाकर दूसरों की मदद करने की जिम्मेदारी लें। ऐसे समय में वे राष्ट्र महाशक्ति होंगे जो अन्य राष्ट्रों को अधीनता के लिए ना धमकाएं और मानवता का अपने सबसे प्रमुख संचालन सिद्धांत के रूप में पालन करें।'

2050 तक भारत बन सकती है दूसरी सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था- गौतम अडानी

ऐसे में भारत को दूसरी सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बनने पर बोलते हुए गौतम अडानी ने आगे कहा, ''जीडीपी को पहली बार हजार अरब डॉलर तक पहुंचने में 58 साल लगे, अगले एक हजार अरब तक पहुंचने में 12 साल और तीसरे हजार अरब डॉलर तक पहुंचने में सिर्फ पांच साल लगे। 

इंडियन इकोनॉमी पर बोलते हुए अडानी ने आगे कहा, ''मेरा अनुमान है कि अगले दशक के भीतर भारत हर 12 से 18 महीनों में अपने जीडीपी में हजार अरब डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा, जिससे हम 2050 तक 30 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के राह पर आ जाएंगे और शेयर बाजार पूंजीकरण संभवतः 45,000 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। भारत वर्तमान में 3500 अरब डॉलर की जीपीडी के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।''

Web Title: Gautam Adani claims about Indian economy become 2nd largest economy world by 2050

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे