गौड़ ग्रुप ने तीन साल में अपने कर्ज के बोझ को 35 प्रतिशत घटाकर 1,550 करोड़ रुपये किया
By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:36 IST2021-11-08T18:36:27+5:302021-11-08T18:36:27+5:30

गौड़ ग्रुप ने तीन साल में अपने कर्ज के बोझ को 35 प्रतिशत घटाकर 1,550 करोड़ रुपये किया
नयी दिल्ली, आठ नवंबर रियलिटी फर्म गौड़ ग्रुप ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपनी आवासीय परियोजनाओं से नकदी का प्रवाह बढ़ने से पिछले तीन साल में अपने कर्ज में 35 प्रतिशत की कमी की है।
गौड़ ग्रुप ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले तीन वर्षों में कंपनी अपने कर्ज बोझ को कम कर करीब 1,550 करोड़ रुपये पर लाने में सफल रही है। कर्ज स्तर में इस कटौती को देखते हुए क्रेडिट रेटिंग इक्रा ने गौड़ ग्रुप को स्थिर परिदृश्य के साथ बीबीबी+ रेटिंग दी है।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने कहा कि यह रेटिंग समय पर वित्तीय प्रतिबद्धताएं पूरी करने और वादे पर खरा उतरने के संदर्भ में मुहर लगाती है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में दिल्ली-एनसीआर बाजार में करीब 35,000 आवासीय इकाइयों की आपूर्ति की है।
गौड़ ग्रुप के निदेशक सार्थक गौड़ ने बताया कि जल्द ही नोएडा, दिल्ली एवं गाजियाबाद में तीन-चार नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
गौड़ समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विनीत सिंघल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अगले नौ महीनों में कर्ज में करीब 500 करोड़ रुपये की और कटौती होने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।