गेल 15 जनवरी को शेयर पुनर्खरीद, लाभांश पर करेगी विचार

By भाषा | Updated: January 11, 2021 23:13 IST2021-01-11T23:13:55+5:302021-01-11T23:13:55+5:30

GAIL to consider share buyback, dividend on January 15 | गेल 15 जनवरी को शेयर पुनर्खरीद, लाभांश पर करेगी विचार

गेल 15 जनवरी को शेयर पुनर्खरीद, लाभांश पर करेगी विचार

नयी दिल्ली, 11 जनवरी देश की सबसे बड़ी गैस वितरण कंपनी गेल (इंडिया) लि. शुक्रवार को शेयर पुनर्खरीद पर विचार करेगी। इस पहल का मकसद अधिशेष राशि शेयरधारकों को लौटाना है। कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक भारत सरकार है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की 15 जनवरी को बैठक होगी जिसमें शेयर पुनर्खरीद के साथ 2020-21 के लिये अंतरिम लाभांश देने पर विचार किया जाएगा।

कंपनी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

सरकार ने कम-से-कम आठ कंपनियों को शेयर पुनर्खरीद पर विचार करने को कहा है। सरकार बढ़ते राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने के लिये कोष जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रही है।

जिन कंपनियों को शेयर पुनर्खरीद पर विचार करने को कहा गया है, उनमें कोल इंडिया, एनटीपीसी और एनएमडीसी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GAIL to consider share buyback, dividend on January 15

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे