गेल ने बाजार से 1,046.35 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करने की घोषणा की

By भाषा | Published: January 15, 2021 04:10 PM2021-01-15T16:10:57+5:302021-01-15T16:10:57+5:30

GAIL announced repurchase of shares worth Rs 1,046.35 crore from the market | गेल ने बाजार से 1,046.35 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करने की घोषणा की

गेल ने बाजार से 1,046.35 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करने की घोषणा की

नयी दिल्ली, 15 जनवरी सरकारी क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने 1,046.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को शेयरधारकों से स्वयं क्रय करेगी। कंपनी का कहना है कि वह इस समय अपने पास अतिरिक्त पूंजी को शेयर क्रय कार्यक्रम के माध्यम से शेयरधारकों को वापस करना चाहती है।

भारत सरकार 51.76 प्रतिशत शेयर के साथ गेल (इंडिया) लि. की सबसे बड़ी हिस्सेदार है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल ने शेयर खरीद कार्यक्रम के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत 150 रुपये के भाव से कुल 6.97 करोड़ शेयर खरीदे जाएंगे। यह संख्या कंपनी के कुल चुकता शेयरों के 1.55 प्रतिशत के बराबर है।

कंपनी ने 2020-21 के लिए 25 प्रतिशत अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। यह प्रति शेयर 2.25 रुपये पड़ेगा।

अनुमान है कि इस कार्यक्रम में सरकार भी भाग लेगी और अपने शेयर बेचेगी।

सरकार को लाभांश के 583.6 करोड़ रुपये प्राप्त होगे और कंपनी के शेयर-क्रय कार्यक्रम में उसी अनुपात में शेयर कंपनी को वापस बेचने से उसे 541.5 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं।

शेयर खरीद के लिए रखी गयी राशि कंपनी की चुकता शेयर पूंजी और मुक्त आरक्षित कोष के 2.5 प्रतिशत और 2.26 प्रतिशत के बराबर है।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में सार्वजिनक निगमों में अपने शेयर बेच कर कुल 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। निवेश एवं सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबंध विभाग (दीपम) के अनुसार विनिवेश से अभी तक 28,298.26 करोड़ रुपये ही जुट पाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GAIL announced repurchase of shares worth Rs 1,046.35 crore from the market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे